Top News
Next Story
Newszop

आईएएस अनुराग जैन मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त, केन्द्रीय प्रतिनियुक्त से लौटेंगे वापस

Send Push

image

image

भोपाल, 30 सितंबर . भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1989 बैच के अधिकारी अनुराग जैन मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे. इस पद पर उनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक रहेगा. इस संबंध मेें सोमवार देर रात आदेश जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव एम सेलवेन्द्रन द्वारा आधी रात को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल के आदेशानुसार आईएएस अनुराग जैन को भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति से लौटने पर अस्थाई रूप ससे आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से मुख्य सचिव, मप्र शासन नियुक्त किया गया है.

दरअसल, सोमवार को वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल पूरा हो गया. उनकी जगह वरिष्ठता के आधार पर जैन को इस पद पर नियुक्ति किया गया है. मप्र कैडर के आईएएस अनुराग जैन वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ हैं. उन्हें प्रधानमंत्री की पसंद का अधिकारी माना जाता है. इसके पहले उन्हें केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा चुकी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपने दिल्ली दौरे के समय अनुराग जैन से पहले मुलाकात भी की थी. तब कयास लगाए जा रहे थे वे जल्द मप्र लौट सकते हैं.

मप्र के मुख्य सचिव पद पर उनकी नियुक्ति का आधार अनुभव और वरिष्ठता है. उनके मुख्य सचिव बनाने से किसी भी अधिकारी को सुपर सीड नहीं किया जाएगा. वे 30 मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. उनके मुख्य सचिव बनने से केंद्र और राज्य सरकार में अच्छा समन्वय हो सकेगा. मध्य प्रदेश की बात को वे केंद्र में अच्छे से रख पाएंगे. केंद्र सरकार में रहते हुए उन्होंने वे अलग-अलग मंत्रालयों के बीच समन्वय का कार्य भी कर चुके हैं.

आईएएस अनुराग जैन ने 1986 में आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक ऑनर्स किया है. 1989 में वे आईएएस बने, इसके बाद उन्होंने अमेरिका के मैक्सवेल स्कूल से लोक प्रशासन में एमए किया था. उन्हें कई बड़े अवार्ड भी मिल चुके हैं. ई-गवर्नेंस के लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा वेब रत्‍न पुरस्‍कार दिया गया था. आईएएस जैन की सूचना और प्रौद्योगिकी को लेकर रुचि है. आईएएस अनुराग जैन एक बहुत अच्छे टेनिस खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने इसमें 11 नेशनल अवार्ड जीते हैं. क्रिकेट में भी उन्होंने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था.

इधर, निवृतमान मुख्य सचिव वीरा राणा ने सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरा राणा को पुष्प-गुच्छ भेंट किया और उनके मुख्य सचिव पद के कार्यकाल की सराहना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरा राणा को सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now