नवादा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पटना-रांची एनएच 20 पर नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के कारीगांव टोल प्लाजा के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बहादुरपुर निवासी चनिरक चौधरी (55) के रूप में हुई है, जो रोज की तरह काम से लौट रहे थे।
जैसे ही वे टोल प्लाजा पार कर कुछ आगे बढ़े, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के समीप एनएच-20 को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और घटनास्थल पर फुट ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे।
सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीण को काफी देर तक समझाया -बुझाया ।तब जाकर जाम हटाए गया । लेकिन लोग नहीं मान रहे थे ।जिसके बाद बीडीओ संजीव झा मौके पर पहुंचे। बीडीओ ने परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।जिसके बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण आवश्यक है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '