कठुआ 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने डीसी कार्यालय कठुअ में वित्तीय आयुक्त (फाइनेंशियल कमिश्नर) जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में फ्लड कंट्रोल, इरीगेशन और पीएचई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान हाल ही में कठुआ जिले में बादल फटने के प्रभावों और राहत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक जसरोटिया ने प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता पहुँचाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन मिलकर हर संभव मदद सुनिश्चित करेगा। फाइनेंशियल कमिश्नर शालीन काबरा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि फ्लड कंट्रोल, सिंचाई और पेयजल आपूर्ति से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान निकाला जाए और जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों को आगे बढ़ाएँगे, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथˈ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी कोˈ लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचतेˈ ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहेˈ मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसानˈ 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी