Next Story
Newszop

नैनीताल में बारातियों की गाड़ी खाई में गिरी, चार की मौत

Send Push

नैनीताल, 5 मई . जनपद के दूरस्थ ओखलाकांडा क्षेत्र में सोमवार को एक बोलेरो वाहन बारात ले जाते समय खाई में गिर गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है.

घटना दोपहर करीब 1:30 बजे कौंता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुई. ओखलाकांडा के तोक आम चौगुनिया से पटरानी जा रही आठ बारातियों से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए.

दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा से हल्द्वानी भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. बाद में चौथे व्यक्ति की भी मौत की पुष्टि हुई. अस्पताल में चार गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है.

दुर्घटना में 65 वर्षीय डुंगर राम, पुत्र बिशन राम, निवासी मेवाड़ गाजा ककोड़, पटरानी निवासी 60 वर्षीय पनुली देवी पत्नी बाली राम व गलनी गाजा निवासी 48 वर्षीय दीवान राम पुत्र राम लाल समेत अन्य एक की मौत हुई है.

स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता की मांग की है. उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Loving Newspoint? Download the app now