Top News
Next Story
Newszop

केंद्रीय विश्वविद्यालय और वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के बीच हुआ एमओयू

Send Push

धर्मशाला, 03 अक्टूबर .हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इंग्लैंड के वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय के साथ एक पर एमओयू हस्ताक्षर किये हैं. गौरतलब है कि सीयू के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल की अगुवाई में इन दिनों एक प्रतिनिधिमंडल वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के दौरे पर है. यह दो अक्‍तूबर से छह अक्‍तूबर तक इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस के पन्द्रहवें अधिवेशन में भाग ले रहा है. इस अधिवेशन का इस वर्ष का मुख्य विषय पर्यटन और आतिथ्य व्यवसाय में परिवर्तन : प्रौद्योगिकी और स्थिरता का अंगीकरण रखा गया है. इस अधिवेशन में पर्यटन और आतिथ्य व्यवसाय के विभिन्न आयामों पर सार्थक चर्चा की जाएगी और साथ ही पर्यटन में प्रौद्योगिकी और स्थिरता के पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.

उधर कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य उद्योग तकनीकी नवाचार और स्थिरता की अनिवार्यता की दोहरी ताकतों द्वारा संचालित एक गहन परिवर्तन से गुजर रहा है. यह विकास यात्रा, आवास और सेवाओं के परिदृश्य को नया आकार दे रहा है, जिससे पारंपरिक व्यवसाय मॉडल और प्रथाओं पर पुनर्विचार की आवश्यकता हो रही है. इन परिवर्तनों को अपनाना केवल एक विकल्प नहीं है बल्कि तेजी से विकसित हो रहे बाजार में प्रतिस्पर्धी और प्रासंगिक बने रहने के लिए एक आवश्यकता है. इसीलिए इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस के पन्द्रहवें अधिवेशन में इस विषय को प्रखरता से उठाया गया है.

गौरतलब रहे कि कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने इस अधिवेशन के दौरान आज आयोजित हुए कुलपति शीर्ष समिति की बैठक में वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं जिससे केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश और वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय, इंग्लैंड के अनेक विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को लाभ मिलेगा.

इस हस्ताक्षर समझौते कार्यक्रम में वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड के कुलपति प्रो. इब्राहिम अदिया और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल के साथ वोल्वरहम्पटन विश्वविद्यालय इंग्लैंड आर्ट्स बिज़नस और सोशल साइंस के अधिष्ठाता प्रो. क्लेयर श्चोफ़िएल्द, आर्ट्स बिज़नस और सामाजिक विज्ञान विभाग के सह–अधिष्ठाता प्रो. महाराज विजय रेड्डी और यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल के अधिष्ठाता एवं कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सहयोग के निदेशक प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे I

उन्होंने इस समझौता ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह समझौता दोनों विश्वविद्यालयों में शिक्षण और अध्यापन के साथ साथ शोध की समझ को भी विकसित करने में अहम भूमिका का निर्वहन करेगा. इस समझौते के साथ ही दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य संकाय विनिमय व छात्र विनिमय जैसे नए कार्यक्रमों का सूत्रपात होगा I

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now