नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन की सभी पार्टियां 17 अगस्त से राज्य में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगी। इसको लेकर बिहार के सासाराम में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि यह लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी। 17 अगस्त से विपक्ष के नेता राहुल गांधी और इंडी गठबंधन की पार्टियां बिहार में विशाल वोट अधिकार यात्रा शुरू करेंगी। यह यात्रा खतरनाक एसआईआर अभ्यास और वोट चोरी के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप लेगी। इस यात्रा को लेकर सासाराम में इंडी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। वेणुगोपाल ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य यात्रा की तैयारियों का आकलन करना, संगठनात्मक लामबंदी की स्थिति समझना और पूरे अभियान को लेकर सुचारू समन्वय स्थापित करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गोलीबारी, एक ग्रामीण घायल
Aadhaar Card: अगर आधार में दर्ज है गलत नाम तो जल्द ही कर लें ऐसा
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र मेंˈ भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले पर बसीत अली की चिंताएं
जुवाई तीर परिणाम: 14 अगस्त 2025 के विजेता नंबर