सबालेंका ने ब्लिंकोवा को हराकर तीसरे दौर में बनाई जगह
मैड्रिड, 26 अप्रैल . वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने मैड्रिड ओपन में अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत शानदार अंदाज में की. उन्होंने शुक्रवार को दूसरे दौर में रूस की अन्ना ब्लिंकोवा को 6-3, 6-4 से हराया. सबालेंका की यह इस टूर्नामेंट में कुल 18वीं जीत रही, जबकि उन्हें सिर्फ 4 बार हार मिली है. वह 2021 और 2023 में यह खिताब जीत चुकी हैं और पिछले साल स्वियातेक के खिलाफ उपविजेता रही थीं.
मैच की शुरुआत में ही सबालेंका ने 5-0 की बढ़त बना ली थी. हालांकि उन्होंने एक ब्रेक गंवाया, लेकिन 48वें मिनट में तीसरे सेट प्वाइंट पर पहला सेट अपने नाम किया. दूसरा सेट पूरी तरह एकतरफा रहा, जिसमें उन्होंने शुरुआती ब्रेक के बाद बढ़त बनाए रखी. अब तीसरे दौर में उनका सामना एलिस मर्टेंस या कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो से होगा.
क्ले पर भी सबालेंका का जलवा जारी
हालांकि सबालेंका के तीनों ग्रैंड स्लैम खिताब हार्ड कोर्ट पर आए हैं, लेकिन उन्होंने क्ले कोर्ट पर भी दो फाइनल जीतकर अपनी ताकत साबित की है. उन्होंने माना कि फ्रेंच ओपन उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, जहां वह 2023 में सेमीफाइनल और 2024 में क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं.
उन्होंने कहा, “हर बार जब मैं रोलां गैरोज़ जाती हूं, तो यह एक चुनौती होती है, लेकिन मुझे ऐसी चुनौतियां पसंद हैं. उम्मीद है कि एक दिन वह खूबसूरत ट्रॉफी मेरी कलेक्शन में होगी.”
ओंस जबूर पहले ही दौर में बाहर, सक्कारी का फॉर्म में लौटने का संकेत
2022 की चैंपियन ट्यूनीशिया की ओंस जबूर पहले ही दौर में जापान की मोयुका उचिजिमा से 4-6, 6-3, 6-4 से हारकर बाहर हो गईं. वहीं ग्रीस की मारिया सक्कारी ने 29वीं सीड माग्दा लिनेट को 7-6(5), 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई.
ज्वेरेव का दबदबा कायम, मैड्रिड कोर्ट को बताया पसंदीदा
पुरुष वर्ग में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेन के रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुत को 6-2, 6-2 से हराया. उन्होंने मैच में 32 विनर्स लगाए और सिर्फ 24 अनफोर्स्ड एरर किए.
दो बार के मैड्रिड चैंपियन ज्वेरेव ने कहा, “यह कोर्ट मेरी फेवरेट सेंटर कोर्ट है. मैंने यहां पूरी जिंदगी में सिर्फ दो मैच हारे हैं और उम्मीद है कि यह सिलसिला अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा.”
अगला मुकाबला उनका नूनो बोरजेस या डेविडोविच फोकिना से होगा.
फेलिक्स ऑगर-अलियासिम की हार, अर्जेंटीनियाई खिलाड़ियों का जलवा
पिछले साल के फाइनलिस्ट फेलिक्स ऑगर-अलियासिम पहले ही दौर में अर्जेंटीना के जुआन मैनुअल सेरुंडोलो से 7-6(5), 6-4 से हार गए. इस हार के बाद वह टॉप 25 रैंकिंग से बाहर हो सकते हैं.
वहीं, उनके भाई फ्रांसिस्को सेरुंडोलो ने क्वालिफायर हेरोल्ड मायोट को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. अब उनका सामना अपने ही देश के फ्रांसिस्को कोमेसाना से होगा, जिन्होंने 13वीं सीड आर्थर फिल्स को 7-6(4), 6-4 से हराया.
लाइन कॉलिंग पर विवाद, खिलाड़ियों ने जताई चिंता
फ्रांस के आर्थर फिल्स ने क्ले कोर्ट पर पहली बार लागू हुई लाइव इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कोर्ट पर दिख रही बॉल मार्क और वीडियो में दिखाई जा रही पोजीशन मेल नहीं खातीं. कोमेसाना ने भी तकनीक की सटीकता पर सवाल उठाए, लेकिन फिर भी इसे लाइन जज और चेयर अंपायर से बेहतर विकल्प बताया.
—————
दुबे
You may also like
उत्तर प्रदेश से वापस भेजे जा रहे पाकिस्तानी नागरिक, 27 अप्रैल है अंतिम तिथि
उप्र देवबंद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के मरने की आशंका
Baby AB का No Look Six देखा क्या? डेवाल्ड ब्रेविस ने कामिन्दु मेंडिस को 1 ओवर में ठोके थे 3 छक्के; देखें VIDEO
Rain Alert for 19 Districts in Madhya Pradesh Today, Heatwave in Three; Scorching Heat Continues Elsewhere
CSK की 7 हार के बाद धोनी का गुस्सा फूटा, कहा- जब ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो..