जींद, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । आखिरकार बिजली निगम ने 39 घंटे बाद सीएचसी अलेवा की बिजली सप्लाई बहाल कर दी। जिसके बाद सीएचसी स्थित कर्मचारियों तथा लोगों ने राहत की सांस ली। सीएचसी अलेवा मेें पिछले 39 घंटे से बिजली बंद होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बिना बिजली के फ्रीज में रखी वैक्सीन के खराब होने के काफी हद तक आसार बढ़ गए थे।
सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचे अलेवा तथा आसपास गांव के विकास, संदीप, राजेश, महावीर आदि ने बताया था कि मंगलवार सुबह से सीएचसी अलेवाकी बिजली मामले में बत्ती गुल होने से मरीजों के साथ-साथ स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर रात को गर्भवती महिलाओं के साथ पहुंचे स्वजनों को तो बिना बिजली के पूरी रात मच्छरों के साये में बितानी पड़ रही थी।
मामले को लेकर महिलाओं के परिजनों ने सीएचसी अलेवा में बंद पड़ी बिजली को चालू करवाने की मांग स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले को लेकर बिजली निगम नगूरां के कर्मचारियों को अवगत करवाया। बिजली निगम नगूरां के कर्मचारियों ने आखिरकार 39 घंटे बाद सीएचसी अलेवा की बिजली बहाल कर दी।
गुरूवार को बिजली निगम नगूरां के एसडीओ आनंद कुमार ने बताया कि सीएचसी अलेवा की बिजली लाइन में आए फ ाल्ट को कर्मचारियों ने दुरस्त कर बिजली सप्लाई बहाल कर दी है। मंगलवार को दिनभर चली बारिश से कर्मचारियों को फाल्ट आदि ढूंढने में परेशानी हुई थी लेकिन बुधवार को जैसे ही बारिश रूकी कतो र्मचारियों ने केबल में फाल्ट ढूंढ कर बुधवार शाम को सीएचसी अलेवा की बिजली सप्लाई बहाल कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
शोध: इस Position से संबंध बनाने वाली 99% महिलायें हो रहींˈ हैं कैंसर का शिकार, रिपोर्ट देख होश उड़ जायेंगे……
ट्रम्प टैरिफ से परेशान बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: संबंध बनाते समय ये 3 गलतीˈ करने वाले बहुत जल्दी हो जाते हैं नपुंसकता का शिकार सच्चाई जान होश उड़ जायेंगे…..
समय के साथ साथ क्या आप की त्वचा रूखी और बेजान हो रही है
नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल…..