रांची, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता और बिल्डर रमेश सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी शुक्रवार शाम को उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के नाम पर दी गई।
इस बार उन्हें मोबाइल नंबर 8900159718 नंबर से धमकी दी गई। फोन करने वाले ने पहले तो उनसे संगठन के लिए रंगदारी मांगी और धमकी दी। उसने कहा कि रंगदारी नहीं दोगे तो इस बार दाग ही देंगे। यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को धमकी मिली है।
सिंह ने इस संबंध में सुखदेवनगर थाना और डीएसपी कोतवाली को पूरी जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक सितंबर को भी उन्हें पीएलएफआई के नाम पर धमकी भरा कॉल आया था। उस समय भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। इस घटना के बाद, रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाइल पर आए फोन कॉल में सामने वाले ने कहा था कि मैं पीएलएफआई संगठन से बोल रहा हूं। अगर आपको व्यवसाय चलाना है तो संगठन को मदद करना होगा। अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। यह बॉस का आदेश है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
वेनेजुएला ने 48 घंटे में दूसरी बार अमेरिकी विध्वंसक पोत के आसपास सैन्य विमान उड़ाए
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में न्याय अब ज्यादा दूर नहीं, मेघालय पुलिस ने पत्नी सोनम समेत आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
महिला IPS को धमकाने पर घिरे अजित पवार, वायरल वीडियो से बढ़ी फजीहत…!
घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर से प्रशासन सतर्क, छह गांव अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल
Amyra Dastur Sexy Video: जब समंदर किनारे इस हसीना ने बिखेरा जलवा, फैंस बोले - 'आज तो पानी में भी आग लग गई'