मुरादाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद की थाना डिलारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से गुमशुदा हिंदू लड़की को सोमवार को दिल्ली से बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने लड़की को अगवा करने के आरोपित नाजिम को भी पकड़ लिया है।
पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने आज बयान दर्ज करवाए हैं। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इस लड़की ने कहा था कि वह अपनी मर्जी से गांव में रहने वाले युवक के साथ आ गई है और उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है।
थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बीते 9 जुलाई को उसकी 22 वर्षीय बेटी मुरादाबाद स्टेशन पर अपनी छोटी बहन को छोड़ने गई थी। वहां से आते हुए रास्ते से वह लापता हो गई। उसका मोबाइल नंबर भी नहीं लग रहा था। उन्होंने गांव में रहने वाले दूसरे धर्म के युवक नाजिम पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया था।
इसके अगले दिन आरोपित नाजिम ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें युवती बोल रही है और वह पास में ही बैठा है। वीडियो में युवती बोल रही है कि मेरे माता पिता अधिक उम्र के लड़के के साथ शादी करना चाह रहे थे। इसलिए वह नाजिम के साथ अपनी मर्जी से गई है। युवती वीडियो में इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही थी। आज डिलारी पुलिस ने युवती को दिल्ली से नाजिम के साथ बरामद कर लिया है। युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। वह मध्य प्रदेश के जबलपुर से पढ़ाई कर रही है। साथ ही वह इसके साथ दिल्ली के एक अस्पताल में जॉब भी करती है। पुलिस ने आरोपित नाजिम के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। आरोप है कि नाजिम डरा धमका कर धर्म परिर्वतन कर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि लड़की को बरामद कर आरोपित नाजिम को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं लड़की की बरामदगी और आरोपित युवक की गिरफ्तारी की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाना परिसर में एकत्र हो गए। पुलिस से युवती को परिजनों के सुपुर्द करने की मांग करते रहे। आज शाम थाना पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर मुरादाबाद भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
'गाली अलायंस' कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते : प्रदीप भंडारी
पांच हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, विपुल पंचोली बने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर रिम्स में दिवंगत डॉ सौरभ शर्मा की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित
मप्रः मुख्यमंत्री ने चित्रकूट विश्वविद्यालय को श्रेणी-1 की स्वायत्तता प्राप्त होने पर दी बधाई
मप्र में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 16 से 31 जुलाई तक अतिरिक्त सीएलसी चरण