रायबरेली, 29 अप्रैल . राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सवाल उठाते हुए उन्हें नकली व फ़सली हिन्दू कहा है.
मंगलवार को रायबरेली कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक के बाद प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी चुनाव के पहले चुरूवा स्थित हनुमान मंदिर में जाते रहे हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें दर्शन करने की फुरसत नहीं है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नकली गांधी और फसली हिन्दू हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने तो दिशा बैठक से पहले पहलगाम के शहीदों को उन्होंने श्रद्धांजलि देना भी उचित नहीं समझा.
उन्होंने दावा किया कि बैठक के अध्यक्ष के नाते श्रद्धांजलि का प्रस्ताव उन्हें लाना चाहिए था, लेकिन वो चुप रहे. जिसके बाद मुझे बोलना पड़ा. दिनेश सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी मीडिया में स्थान पाने के लिए भले कहीं जलेबी खाने बैठ जायें या मोची की दुकान पर खडे हो जायेंगे. लेकिन इतना तय है कि राहुल रायबरेली में पिकनिक मनाने ही आते हैं.
/ रजनीश पांडे
You may also like
बच्चों में मोबाइल के बढ़ते उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर खतरा
बाय नाउ, पे लेटर से शॉपिंग आसान, लेकिन क्या इसके छिपे खतरे जानते हैं आप?
बिहार में नाबालिग प्रेमियों की जबरन शादी का मामला
तीन दिन की बच्ची का चलने का वीडियो हुआ वायरल, मां ने कैद किया खास पल
सौरव गांगुली की बेटी सना का कार एक्सीडेंट, सुरक्षित रहीं