जालौन, 30 अप्रैल . जालौन में एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान ज्योति (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर जिले की निवासी थी और लगभग दो महीने पहले ही जालौन के ग्राम भिटारा निवासी मोहित यागिक के साथ शादी हुई थी.
मोहित पानी पूरी बेचने का काम करता है और बुधवार की दोपहर वह पानी पूरी के लिए बताशा लेने जालौन आया था. इसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति ने सूने घर में पीछे वाले कमरे में दुपट्टे को हुक में फंसाकर फांसी लगा ली. जब मोहित बताशा लेकर घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को फांसी के फंदे से लटका देखा, जिससे उसकी चीख निकल गई. चीख सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने ज्योति के मायके वालों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मायके वालों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की
जाएगी.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
55 सेकंड की वीडियो की बोली लगी 5 करोड़ रुपए, आख़िर ऐसा क्या है वीडियो में आप भी देखें… 〥
ONE Year BED Course Launch: खुशखबरी! 1 वर्ष का B.Ed कोर्स हुआ शुरू 1 वर्ष बीएड कोर्स को मिली मंजूरी 〥
मधुमक्खियों का अनोखा कारनामा: सोडा की बोतल खोलने का वीडियो वायरल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर का विवाद: क्या हुआ सच में?
लखनऊ में बिजनेसमैन निलेश भंडारी की रहस्यमय मौत की जांच जारी