Next Story
Newszop

हर शख्स अफसोस में मुब्तिला है, पहलगाम की घिनौनी साजिश रचने वालों को हुकुमत सख्त से सख्त सजा दे — मौलाना खालिद रशीद

Send Push

लखनऊ, 25 अप्रैल . लखनऊ से धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शुक्रवार को एक पैगाम जारी कर कहा कि पहलगाम में जो दहशत का वाक्या सामने आया है, जाहिर है उसने पूरे मुल्क को झकझोंर कर रख दिया हैं. हर शख्स अफसोस में मुब्तिला है. जिनके कि घर वाले मारे गये हैं, वो लोग और भी गम में मुब्तिला है. जो लोग जख्मी हैं, उनके लिए भी सभी लोग फिकरमंद है. जिन लोगों ने यह घिनौनी साजिश रची है, इस वाक्या को अंजाम दिया है, हुकुमत उन लोगों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा दे.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि सजा को इतनी सख्त बनाये, कि कोई दूसरा ऐसी घिनौनी हरकत ना कर सके. आज जुम्मे के दिन मैं तमाम इमामों से, मुस्लिम लोगों से अपील करता हूं कि जुम्मे के बाद अपने मुल्क की हर तरह के दहशतगर्दी से हिफाजत और जो लोग मारे गये हैं, उनके घर वालों के साथ हमदर्दी और जो लोग जख्मी है उनके ठीक होने की दुआ करें. ये भी दुआ की जायें, ऊपरवाला हमारे मुल्क को हर तरह की दहशतगर्दी, हिंसा से हमेशा हमेशा के लिए निजात दे दें. क्योंकि जुमा का दिन निहायत मुबारक दिन होता है, इस दिन जो दुआ की जाती है, उसे अल्लाह ताला कबूल करता है.

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now