लखनऊ, 25 अप्रैल . लखनऊ से धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शुक्रवार को एक पैगाम जारी कर कहा कि पहलगाम में जो दहशत का वाक्या सामने आया है, जाहिर है उसने पूरे मुल्क को झकझोंर कर रख दिया हैं. हर शख्स अफसोस में मुब्तिला है. जिनके कि घर वाले मारे गये हैं, वो लोग और भी गम में मुब्तिला है. जो लोग जख्मी हैं, उनके लिए भी सभी लोग फिकरमंद है. जिन लोगों ने यह घिनौनी साजिश रची है, इस वाक्या को अंजाम दिया है, हुकुमत उन लोगों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा दे.
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि सजा को इतनी सख्त बनाये, कि कोई दूसरा ऐसी घिनौनी हरकत ना कर सके. आज जुम्मे के दिन मैं तमाम इमामों से, मुस्लिम लोगों से अपील करता हूं कि जुम्मे के बाद अपने मुल्क की हर तरह के दहशतगर्दी से हिफाजत और जो लोग मारे गये हैं, उनके घर वालों के साथ हमदर्दी और जो लोग जख्मी है उनके ठीक होने की दुआ करें. ये भी दुआ की जायें, ऊपरवाला हमारे मुल्क को हर तरह की दहशतगर्दी, हिंसा से हमेशा हमेशा के लिए निजात दे दें. क्योंकि जुमा का दिन निहायत मुबारक दिन होता है, इस दिन जो दुआ की जाती है, उसे अल्लाह ताला कबूल करता है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
मलेरिया मुक्त भारत की ओर लगातार प्रयास कर रही है सरकार : अनुप्रिया पटेल
पाकिस्तान करता है 'गंदा काम' ! आतंकवाद पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकारा 'सच'
बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की तरह महत्वपूर्ण है फायर विभाग के कर्मचारियों का काम : सीएम रेखा गुप्ता
यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल 90.11 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में 81.15 फीसद छात्र हुए उत्तीर्ण
5 Instagram Edit Hacks That Can Instantly Speed Up Your Reels Game