Next Story
Newszop

छेड़छाड़ के आरोपी ने खुद का गला काटकर की आत्महत्या

Send Push

जयपुर, 18 अप्रैल . झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में पकड़े गए युवक ने खुद का गला पेपर कटर से काट लिया. गंभीर रूप से घायल युवक को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस के अनुसार युवक हत्या के एक मामले में तिहाड़ जेल जा चुका था और हाल ही में रिहा हुआ था.

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान आनंद शर्मा (35), निवासी बानसूर (अलवर) के रूप में हुई है. वह फिलहाल झोटवाड़ा के जोशी मार्ग पर रह रहा था और जयपुर में मूर्तियां बनाने का कार्य करता था.

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिछले एक सप्ताह से आनंद एक महिला सफाईकर्मी का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था. महिला ने यह बात अपने पति को बताई थी, जिसने इस पर निगरानी रखना शुरू कर दिया था. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे आनंद ने नशे की हालत में फिर से महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला के पति ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की, जिस पर कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई. आनंद भागने लगा, लेकिन शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. तभी उसने जेब से पेपर कटर निकाला और गले पर कई वार कर खुद को घायल कर लिया. गंभीर रूप से लहूलुहान आनंद कुछ दूरी तक भागा और लोगों को चुनौती देता रहा. करीब 20 मीटर दूर जाकर वह सड़क किनारे गिर पड़ा. पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आनंद के आपराधिक रिकॉर्ड व दिल्ली में दर्ज हत्या के मामले की जानकारी भी एकत्र की जा रही है.

—————

Loving Newspoint? Download the app now