बिजनौर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर ने आज विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के सम्बन्ध में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उक्त योजना को पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपादित करने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें और यदि किसी स्तर पर कोई शिकायत प्रकाश में आए तो जिला प्रशासन को सूचित करें, ताकि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा अपात्र पाए जाने वाले 28 लाभार्थियों को आरसी जारी की जा चुकी है और उनसे धनराशि वापस ली जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई प्रक्रिया के अन्तर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की प्रकिया प्रचलन में है, जिसके क्रम में जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 का व्यापक प्रचार खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर से कराया गया है।
वर्तमान में सर्वेक्षण के सम्बन्ध में जो प्रक्रिया एवं नवीन संशोधन हैं, उसके सम्बन्ध में प्रेस प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से जानकारी दी जाये, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता को भी समुचित जानकारी हो सके और पात्र लोग जागरुक होकर लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार दिनकर ने भी प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
PM Modi: जापान पहुंचे पीएम मोदी, किया गया भव्य स्वागत, भारतीय प्रवासी समुदाय से की मुलाकात
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video`
EV Driving Range: आज ही बदलें ये बुरी आदतें, वरना कम हो जाएगी EV की ड्राइविंग रेंज
MP में मंडराया खतरा! अगले 24 घंटे में तूफानी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
लोकल ट्रेन में लड़की के बगल में बैठा युवक करने लगा गंदी हरकत, जब लड़की को हुआ अहसास तो उसने कर दी ऐसी हालत