Next Story
Newszop

राजगढ़ः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु

Send Push

राजगढ़,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के आदर्श काॅलोनी में रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम दोबड़ा हालमुकाम आदर्श काॅलोनी ब्यावरा निवासी नवीन (24)पुत्र रामदयाल शिवहरे ने कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि घटना के दौरान युवक के परिजन मकान की ऊपरी मंजिल पर थे और युवक ने नीचे कमरे में फांसी लगाई। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now