दुमका, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस बुधवार को उत्साहपूर्वक मना। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री नीलेश कटारे, डीएसपी आकाश भारद्वाज, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार , व्यवसायी मनोज सिंघानिया, जिला संयोजक अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संगठन की गौरवगाथा को छात्रों के समक्ष रखते हुए प्रदेश संगठन मंत्री कटारे ने 77 वर्षों की यात्रा विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्रों की पहली, प्रखर और सबसे प्रमुख आवाज है। वर्ष 1949 में स्थापित अभाविप आज देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। यह संगठन न केवल छात्र समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करता है, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सेवा और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल कॉलेज परिसरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज निर्माण की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने युवाओं से संगठित होकर सामाजिक और शैक्षणिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करने को प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि डीएसपी आकाश भारद्वाज ने अनुशासन, मेहनत और स्पष्ट लक्ष्य के माध्यम से वे अपने जीवन में सफलता पाने का गुर बतायाा। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा, विशेष रूप से पुलिस सेवा, समाज में बदलाव लाने का एक मजबूत माध्यम है। इसके लिए छात्रों को तैयारी के साथ-साथ मानसिक और नैतिक रूप से भी मजबूत होना होगा। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों, टाइम मैनेजमेंट और मानसिक संतुलन बनाए रखने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन में सकारात्मक सोच और राष्ट्रप्रेम को अपनाएं, तभी वे सच्चे अर्थों में समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकते हैं।
इस अवसर पर खेल अधिकारी ने बताया कि आज खेल केवल एक शौक नहीं, बल्कि एक सशक्त कैरियर विकल्प बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और सुविधाओं के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिल रहा है।
विशिष्ट अतिथि मनोज सिंघानिया ने युवाओं से समाज और राष्ट्र के कार्य मे लगने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं और छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी स्वाति राज किया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर सह मंत्री विशाल गुप्ता, अमन सह, विवेक धर, नगर कार्यकारिणी सदस्य अनूप दत्ता, गौतम मोदी, करण कुमार, उदय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
Sawan 2025: सावन महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर चढ़ाए आप भी ये प्रसाद
बिहार : बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को बड़ी सौगात, खातों में ट्रांसफर होगी बढ़ी हुई पेंशन
ट्रेन सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे करेगा एआई का इस्तेमाल, डीएफसीसीआईएल के साथ समझौता किया
HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! कल नहीं काम करेगी UPI सर्विस, जानिए कब और क्यों?
अलग -अलग रंग की बसें कराएंगी रास्ते की पहचान