फिरोजाबाद, 18 अप्रैल . हिन्दू युवा वाहिनी ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रानू भारद्वाज के नेतृत्व में ठारपूठा चौराहे पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए ममता बनर्जी का पुतला आग के हवाले कर दिया.
जिलाध्यक्ष रानू भारद्वाज ने कहा कि मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई हैं. सैकड़ों हिंदू परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा खतरे में है. हिंदुओं के घरों को जलाया जा रहा है. लेकिन ममता सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं की गई है. आए दिन मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं, हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं. वहां की सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है. उन्होंने मुर्शिदाबाद के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. विरोध प्रदर्शन में सुशील जार, राजा भारदाज, विकास चौथी, विक्रम कुशवाह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
——————
/ कौशल राठौड़
You may also like
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता की हत्या पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ⑅
एमआई की नजरें बदला लेने पर, सीएसके ब्लॉकबस्टर मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी (प्रीव्यू)
UK Board 10th Result 2025 OUT: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है