Next Story
Newszop

मालदा में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की रहस्यमयी मौत

Send Push

मालदा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के चकबहादुरपुर गांव में यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान पुष्पा मंडल (65), बुल्की मंडल (35) और पियू मंडल (10) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के कुल नौ सदस्य एक साथ भोजन करते हैं। भोजन और पानी ग्रहण करने के बाद तीन सदस्य अचानक बीमार पड़ गए। पहले उन्हें वैष्णवनगर के बदोराबाद ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही नाबालिग पियू मंडल की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान पुष्पा मंडल और बुल्की मंडल की भी जान चली गई।

इस घटना में परिवार का दावा है कि या तो घर के ट्यूबवेल के पानी या फिर भोजन की विषाक्तता से यह मौतें हुई हैं। पुलिस की शुरुआती जांच भी यही संकेत दे रही है। बड़ा सवाल यह है कि जब भोजन और पानी नौ लोगों ने लिया तो केवल तीन लोगों की ही मौत क्यों हुई? क्या यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे क्या कारण छिपा है?

मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया शुक्रवार को बताया कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की असामान्य मृत्यु हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल जांच जारी है।

जिला पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के भोजन और ट्यूबवेल के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now