झांसी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरुआसागर थाना क्षेत्र में दंपति से हुई लूट के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपित को गुरुवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घायल लुटेरे के साथी एक बाल अपचारी को भी पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बीती सात जुलाई की रात झांसी-मऊरानीपुर राजमार्ग पर एक दंपति से लूट हुई थी। स्वाट टीम और बरुआसागर थाना पुलिस इस घटना के खुलासे में लगी थी। बीती बुधवार रात मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा-कारतूस और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इस घटना का एक अन्य आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में टीम जुटी थीं। एक सूचना पर पुलिस ने बीती देर रात ग्राम तेंदौल के जंगलों में काॅम्बिग के दाैरान दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे फायरिंग करते हुए बाइक से भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी और वह घायल हालत में गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके साथ बाल अपचारी काे भी पकड़ लिया।
एसपी ने बताया कि पुलिस की गोली से घायल अपराधी की पहचान एरच के बमोर गांव निवासी विनय पांचाल के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले एक दंपति के साथ हुई लूट की घटना में शामिल था। वह अपने गिराेह के लिए रेकी करता था और उनके साथी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। नाबालिग अपराधी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
————-
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
अब 'एक्शन मोड' में राजसमंद जिला प्रशासन: कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, तय समय सीमा में काम निपटाने की चेतावनी
PM Shri Yojana- इस सरकारी योजना के तहत कैसे होता हैं स्कूलों का चयन, जानिए पूरी डिटेल्स
NPS Vatsalya Scheme- क्या आप इस स्कीम के बारे में जानते हैं, इन लोगो को मिलता है फायदा
WWE और TNA का ऐतिहासिक टाइटल मुकाबला, स्लैमिवर्सरी 2025 में होगा विजेता का फैसला
प्यार में पागल लड़की मुसलमान भी बन गई सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया '