हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा के जंगल में आम के बाग में एक पेड़ पर कांवड़िए का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
पुलिस के अनुसार, देर रात पिरान कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में आम के एक बाग में एक कावडि़ये का शव पेड़ से गमछे से लटका होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि आम के बाग में एक पेड़ पर लटका एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश 30 वर्ष निवासी भटिंडा पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मूसलाधार बारिश पर मुख्यमंत्री सुक्खू की नजर, सभी उपायुक्तों को सतर्क रहने के निर्देश
ओझा गुनी के आरोप में चाचा को गोली मारने वाला आरोपित गिरफ्तार
जयपुर -दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन पूर्ण रद्द के स्थान पर आंशिक रद्द रहेगी
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन जनों को कुचला: हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौत
नीलकंठ महादेव मंदिर: सरिस्का के जंगलों में बसा हजारों साल पुराना शिवधाम, सावन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब