Next Story
Newszop

पत्रकार के घर से चोरी गए आभूषण को पुलिस ने किया बरामद

Send Push

पूर्वी चंपारण,14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

मोतिहारी के वरीय पत्रकार सुदिष्ट नारायण ठाकुर के श्रीकृष्णनगर आवास से चोरी गए आभूषणों को पुलिस ने रघुनाथपुर से बरामद कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार की सक्रियता से न केवल इस चोरी मामले से जुड़े चोर पकड़े गए बल्कि चोरी गए सामान भी बरामद कर लिया गया है।

नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रघुनाथपुर में छापेमारी कर चोरी गए गहने एवं नकदी को बरामद कर लिया। पुलिस ने रविवार की देर रात इस घटना से जुड़े चोरों को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान चोरी गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया था।

इस कार्रवाई के दौरान चोरों से आभूषण खरीदने वाला पवन कुमार फरार हो गया था। पुलिस की दबिश एवं लगातार कार्रवाई से चोरी गए गहने भी बरामद कर लिया गया है।पकड़े गये चोरो में कई नाबालिग है,जिसने पूछताछ में खुलासा किया है,कि शहर में कई सफेदपोश हैं, जो छोटे बच्चों को नशे की लत डालकर चोरी करवाते हैं। इन नाबालिग बच्चों द्वारा चुराए गए गहने को कौड़ी के भाव खरीदते हैं। अगर नशेड़ी बच्चों को पुलिस पकड़ती है,तो उसके जमानत का प्रबंध भी करते हैं।

फिलहाल पुलिस इन सफेदपोशो के नाम का खुलासा करने से बच रही है,लेकिन बताया जा रहा है,कि यह सफेदपोश पुलिस के रडार पर है।इस चोरी मामले के उद्भेदन करने में सक्रिय रहे पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार की जमकर सराहना हो रही है। शहर के लोगों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का ही नतीजा है कि इस चोरी मामले का उद्भेदन हो पाया है। इस घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार ने भी अपनी गंभीरता दिखाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now