वाशिंगटन, 08 नवंबर . संयुक्त राज्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने अपने चुनाव में फ्लोरिडा की रणनीतिकार सूसी विल्स को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है. वह व्हाइट हाउस की पहली अमेरिकन महिला चीफ ऑफ स्टाफ होंगी. उन्होंने लगभग चार साल तक ट्रंप के चुनाव अभियान की कमान संभाली.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, मंगलवार को चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने सूसी के रूप में व्हाइट हाउस में पहली नियुक्ति की है. 67 वर्षीय सूसी विल्स उनके परिवार के बेहद करीब हैं. विल्स ने ट्रंप को अराजक प्रबंधन शैली से उबारा है. वह 2016 और 2020 में भी ट्रंप के राजनीतिक अभियान से जुड़ी रही हैं. साथ ही मुकदमों से निपटने में भी ट्रंप की मदद की है. ट्रंप ने उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, सूसी सख्त, स्मार्ट, नवोन्मेषी हैं और सार्वभौमिक रूप से प्रशंसित और सम्मानित हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी.
सूसी के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, ट्रंप के दो बड़े बेटों डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और एरिक से घनिष्ठ संबंध हैं. सूसी विल्स के पिता पैट समरॉल दिग्गज फुटबॉलर रहे हैं. फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने ट्रंप के इस फैसले की प्रशंसा की है. सूसी विल्स ने फ्लोरिडा स्थित लॉबिंग फर्म बैलार्ड पार्टनर्स और फिर मर्करी पब्लिक अफेयर्स के लिए भी काम किया है.
सूसी विल्स की व्हाइट हाउस में अहम भूमिका होगी. विल्स रिपब्लिकन पार्टी की कार्यकर्ता हैं. अब वह व्हाइट हाउस के कर्मचारियों का प्रबंधन करेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम तय करेंगी. फ्लोरिडा स्थित रिपब्लिकन सलाहकार डेविड जॉनसन ने कहा, सूसी एक मजबूत महिला और एक सच्ची नेता हैं, जिनके पास काम करने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है. सूसी विल्स ने रोनाल्ड रीगन के 1980 के राष्ट्रपति अभियान पर भी काम किया है. उन्होंने फ्लोरिडा के रिपब्लिकन गवर्नर रॉन डेसेंटिस को 2018 में चुनाव जीतने में भी मदद कर चुकी हैं.
चुनाव के दौरान विल्स ने ट्रंप को अपनी रणनीति से भटकने नहीं दिया. यही वजह है कि ट्रंप ने दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मीडिया में लीक होने वाली सूचनाओं को भी कम करने में विल्स ने अहम भूमिका निभाई. लैटिनो और अश्वेत मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की खातिर विल्स ने एक खास रणनीति बनाई. यह रणनीति सफल रही. ट्रंप की जीत में इन मतदाताओं की भूमिका निर्णायक रही.
/ मुकुंद
You may also like
झारखंड में भाजपा सरकार आने पर अवैध घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई होगी : मनोज तिवारी
पोस्टर सियासत : अर्जुन की भूमिका में राहुल, तो अखिलेश बने कृष्ण
टिम पेन मनुका ओवल में भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए प्रधानमंत्री एकादश के मुख्य कोच नियुक्त
कांग्रेस के 15 और 'आप' के 10 साल के शासन की देन है दिल्ली का प्रदूषण : भाजपा
'हाथ में कमंडल और गले में पट्टीका', आखिर क्यों राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बने भिखारी ?