रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के कई जिलों में 15 और 16 जुलाई को बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है उनमें 15 जुलाई को उत्तर पश्चिम जिले पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा और कोडरमा जिला शामिल है।
वहीं 16 जुलाई को राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है उनमें उत्तर पश्चिम और उत्तरी मध्य वर्ती जिले शामिल है।
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में 82 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इस दौरान राज्य के जिन इलाकों में बारिश हुई है उनमें रांची में 10 मिमी, धालभूमगढ़ में 62, नावाडीह में 40 गढ़वा में 40.5, जमशेदपुर में 25, राजधनवार में 23, नामकुम 19.6, पुटकी में 19, चाईबासा में 17.4, बड़किसुरैया 17 और तेनुघाट में 14.6 मिमी शामिल है।
वही सोमवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह में आशिक बूंदाबांदी दर्ज की गई और बादल छाए रहे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिन में भी हल्की ठंड का एहसास हुआ।
रांची में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, जमशेदपुर में 34.3, डालटेनगंज में 33.8, बोकारो में 33.1 डिग्री और चाईबासा में 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
वीजा मुफ्त मिलने पर 92 प्रतिशत भारतीय युवा ग्लोबल जॉब्स के लिए आवेदन करने की रखते हैं इच्छा : रिपोर्ट
वाराणसी : शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी के लिए हवन किया गया
दक्षिण कोरिया: पूर्व राष्ट्रपति येओल की पत्नी से जुड़े 10 ठिकानों पर विशेष जांच दल ने मारी रेड
Rajasthan Rains: जोधपुर में बारिश के बाद आवासीय इमारत के बाहर की जमीन धंसी, घटना सीसीटीवी में कैद
job news 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक कर देना हैं आवेदन