बर्दवान, 29 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि किसी भी देश का झंडा जालना उचित नहीं है. पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बिना नाम लिए सोमवार शाम बर्दवान में ‘चाय पे चर्चा’ के दौरान शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए यह बातें कही.
दरअसल, पहलगांव की घटना के विरोध में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को विधानसभा गेट के बाहर पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज जलाया था. उस दौरान अन्य भाजपा विधायक भी उपस्थित थे.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को दिलीप बर्दवान शहर के जीटी रोड पर जोड़ा मंदिर के पास ‘चाय पे चर्चा’ में शामिल हुए. वहां उन्होंने पाकिस्तानी झंडा जलाए जाने के संबंध में बिना नाम लिए बात करते हुए कहा कि वह विपक्षी नेता के ऐसे कार्यों का समर्थन नहीं करते हैं. किसी देश का झंडा नहीं जलाना चाहिए. मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है. इसके साथ ही पूर्व सांसद ने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर भी निशाना साधा.
दिलीप घोष का मानना है कि अगर किसी देश की सरकार अशांति फैलाती है या कुछ लोग परेशानी खड़ी करते हैं तो केंद्र उसके लिए मौजूद है. उनके शब्दों में, नरेन्द्र मोदी सही समय पर जवाब देंगे.
पिछले गुरुवार को भाजपा ने राज्य विधानसभा के बाहर पहलगांव आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शुभेंदु उस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. उस कार्यक्रम में विपक्षी नेता को बदला लेने की धमकी देते हुए भी सुना गया. उसने कहा कि मुझे 26 के बजाय 260 सिर चाहिए! उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को गाजा की तरह खत्म कर दिया जाना चाहिए. इसके बाद शुभेंदु समेत भाजपा विधायकों ने पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज जलाया जो दिलीप घोष को नागवार गुजरा.
—————
/ गंगा
You may also like
Netflix May 2025:अलविदा कहें अपने फेवरेट हॉलीवुड फिल्मों और शोज़ को!
'क्रिमिनल जस्टिस 4' टीजर: अपने अतरंगी अंदाज में लौट रहे हैं वकील माधव मिश्रा, सुलझाएंगे 'फैमिली मैटर', जानिए कब
राजस्थान: मंत्रियों के बाद SOG पर हनुमान बेनीवाल ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या है एक-एक करोड़ वाला 'राज'
पहलगाम हमले के विरोध में आज अलवर बंद! होपसर्कस क्षेत्र में पूरी तरह सन्नाटा, यहां जानिए जिले में कहां-कितना रहा असर
नोएडा-गाजियाबाद में ऑनलाइन काटी जा रही लोगों की जेब, साइबर क्राइम में बना टॉपर