Top News
Next Story
Newszop

मप्रः सड़कों के संधारण के लिए विशेष अभियान प्रारंभ

Send Push

– एमपीआरआरडीए 26 हजार से अधिक सड़को का करेगा संधारण

भोपाल, 01 अक्टूबर . मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 26 हजार 944 सड़कों, जिनकी लंबाई 95 हजार 368 किलोमीटर है, उनका वर्षा उपरान्त संधारण करने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान प्रारंभ हुआ है. यह अभियान 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा.

इस क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपीआरआरडीए दीपक आर्य ने विस्तृत समीक्षा कर परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों के महाप्रबंधकों एवं क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों को प्रत्येक गतिविधियों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. समीक्षा में स्पष्ट किया है कि संधारण अभियान का लक्ष्य सड़कों का पूर्ण संधारण कर समुचित कार्यवाही करना है.

प्रदेश में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यरत इकाई के महाप्रबंधकों एवं क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों ने संधारण अभियान की शुरुआत की एवं पहुंच मार्गों पर संधारण का कार्य प्रारम्भ कराया. अभियान में निर्मित की गई सड़कों का संधारण 30 नवम्बर तक किया जायेगा. इसके बाद विभिन्न जिलों की विभिन्न इकाइयों में मुख्यालय स्तर के अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकें.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now