अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में बोल्ड और ग्लैमरस किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है, एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। सोशल मीडिया पर तनुश्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद भावुक और परेशान नजर आ रही हैं। यह वीडियो खुद तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह फूट-फूट कर रोती दिखाई दे रही हैं और उनका मूड काफी खराब लग रहा है। वीडियो में तनुश्री का दर्द और टूटापन साफ झलक रहा है, जिससे उनके फैंस भी परेशान हो उठे हैं। अब सभी के मन में यही सवाल है, आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने तनुश्री को इस हाल में पहुंचा दिया?
तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए कहा, दोस्तों, मेरा अपने ही घर में शोषण किया जा रहा है। मुझे परेशान किया जा रहा है। मैंने परेशान होकर पुलिस को फोन किया। पुलिस आई और मुझे पुलिस स्टेशन आकर प्रॉपर शिकायत दर्ज कराने को कहा है। हो सकता है मैं कल दिन में जाकर शिकायत दर्ज कराऊं। इस समय मैं ठीक नहीं हूं। मुझे पिछले 4-5 दिनों से इतना परेशान किया जा रहा है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई भी काम नहीं कर पा रही हूं।
उन्होंने आगे कहा, मेरा घर पूरी तरह बिखरा पड़ा है। मैंने कोई भी नौकरानी नहीं रखी है, क्योंकि पहले मेरे साथ नौकरानियों को लेकर बहुत बुरे अनुभव हो चुके हैं। अक्सर वे चोरी करके भाग जाती थीं। इसलिए अब मुझे सारा काम खुद ही करना पड़ता है। मैं अपने ही घर में परेशानियों से घिरी हुई हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए। मैं इस लगातार हो रहे उत्पीड़न से बेहद तंग आ चुकी हूं। 2018 में जब मैंने मी टू के तहत आवाज उठाई थी, तभी से ये सब चल रहा है। आज मैंने मजबूरी में और बेहद हताश होकर पुलिस को फोन किया। प्लीज़, कोई मेरी मदद करे… इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।
तनुश्री ने बाद में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर की छत पर लगातार तेज़ और रहस्यमयी आवाज़ें आ रही हैं, जो उन्हें बेहद परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस अजीब शोर से ध्यान हटाने के लिए वह अक्सर हिंदू मंत्रों का जाप करती हैं ताकि खुद को शांत रख सकें। तनुश्री ने इस समस्या को लेकर अपनी बिल्डिंग के मैनेजमेंट से भी शिकायत की, लेकिन उनके अनुसार, कोई ठोस समाधान नहीं निकला और समस्या जस की तस बनी हुई है। उनकी बातें सुनकर फैन्स और फॉलोअर्स उनके मानसिक और भावनात्मक हालात को लेकर चिंतित हो गए हैं।——————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ