सूरत, 20 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों के साथ सरकार को सख्ती बरतनी चाहिए.
सूरत में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद ने पश्चिम बंगाल मुद्दे पर पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर दंगा हो रहा है, यह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने मतलब और एजेंडा को सिद्ध करने के लिए हिंसा करते हैं, ना तो यह धर्म है ना ही राष्ट्र के लिए अनुकूल है. दंगाई कोई भी हो, सरकार को सख्ती से पेश आना चाहिए.
उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों को शासन करना चाहिए, अनुशासन लाना चाहिए वे खुद ही अनुशासनहीनता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि देश के पास नरेन्द्र मोदी हैं. नरेन्द्र मोदी के पास जीवन में शासन और अनुशासन भी है. उनके पास संयम भी है, नियम भी है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
विराट कोहली ने 73 रन की पारी से क्रिस गेल के अनोखे T20 रिकॉर्ड की बराबरी की, IPL में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
हैदराबाद स्टेडियम स्टैंड से अपना नाम हटाए जाने पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'कभी-कभी मुझे क्रिकेट खेलने का अफसोस होता है'
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में छिपाई जा रहा सच्चाई, ममता सरकार की कार्यप्रणाली उजागर : अधीर रंजन चौधरी
कोहली और पडिक्कल के 'विराट' अर्धशतकों से आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया बदला
बिहार : पीएम मोदी के मधुबनी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी