जशपुर / रायपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिला के मनोरा विकासखंड के शासकीय कॉलेज भवन के निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 61 लाख 25 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा अपने जशपुर प्रवास के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप दी गई है, जिस पर राज्य सरकार द्वारा तत्परता से अमल किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि जशपुर जिले के विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना और सड़क-पुल निर्माण से जुड़े कार्यों के लिए लगातार स्वीकृतियाँ दी जा रही हैं, ताकि विकास योजनाएं तेज़ी से धरातल पर उतर सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि दूरस्थ अंचलों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उनके निकट ही उपलब्ध हों। इसी उद्देश्य से मनोरा में कॉलेज भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
मनोरा में कॉलेज भवन निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मुख्यमंत्री की इस पहल के लिए उनका आभार प्रकट किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! आठवें वेतन आयोग को लेकर अहम अपडेट, कितनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन?
जसप्रीत बुमराह को अंतिम टेस्ट मैच में क्यों मिला आराम? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने कहा - वो छिप नहीं रहा हम...
हिमाचल में 25 साल बाद खुलेंगी लॉटरी, लोगों को मिलेगा करोड़पति बनने का मौका, सरकार का खजाना भी भरेगा
Vastu Shastra: आपके घर में साफ सफाई के बाद भी नहीं रूकता हैं पैसा तो यह हो सकता हैं कारण
टीम इंडिया ने की चौकों छक्कों की बरसात, तोड़ा 60 साल पुराना रिकॉर्ड