नैनीताल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आज नगर के मल्लीताल स्थित एक होटल में पारंपरिक परिधानों में विधि-विधान के साथ हरेला बुवाई कार्यक्रम आयोजित कर हरेला पखवाड़े की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक गीता साह के नेतृत्व में महिलाओं ने दीप प्रज्वलन व पारंपरिक मंगल गीत शगुन आखर ‘शगुना देही’ और शंख-घंटे के मधुर ध्वनि के साथ किया गया। क्लब की महिलाओं ने सात प्रकार के अनाजों के साथ सुखाई गई मिट्टी में परंपरागत रूप से हरेला बोया व ‘जी रैया जागि रैया’ जैसे पारंपरिक आशीर्वाद गीतों का गायन कर हरेले के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में झोड़ा, चांचरी, छपेली और बुवाई से जुड़े लोकगीतों पर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। ‘दैणा होया खोली का गणेशा वे’ जैसे गीतों पर भी उल्लासपूर्ण भागीदारी रही। क्लब की अध्यक्ष आभा साह ने बताया कि 19 व 20 जुलाई को भव्य हरेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील की गई सह संयोजक दीपा पांडे ने बताया कि इस बार महोत्सव में राजस्थान, असम, पंजाब, अल्मोड़ा व देहरादून की सांस्कृतिक टीमों को आमंत्रित किया गया है।
स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी व महिला समूह भी लोकनृत्य व लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। शोभायात्रा संयोजक प्रगति जैन ने जानकारी दी कि 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे गोवर्धन हाल से शैलेहाल तक पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में हेमा भट्ट, रानी साह, जीवंती भट्ट, कंचन जोशी, कविता त्रिपाठी, अमिता साह, अमित साह शेरवानी, विनीता पांडे, नीरु साह, लीला राज, रेखा त्रिवेदी, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, तनु सिंह, ज्योति ढोंढियाल, दीपिका बिनवाल, मीनाक्षी, कीर्ति, रमा तिवारी, आशा पांडे, जया वर्मा, भावना साह, वंदना जोशी, मानसी गर्ग, सरस्वती सिराला, सविता कुलौरा, दया कुंवर, तनप्रीत, तुसी शाह, मधुमिता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?
श्रीदेवी का तमिल सिनेमा में धमाकेदार आगाज़: जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!
क्या प्रिया भवानी शंकर का नया हॉरर प्रोजेक्ट 'डिमोंटे कॉलोनी 3' दर्शकों को डरेगा?
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी