-अवैध असलहा और कारतूस बरामद कर पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल
हमीरपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव में महोबा के एक युवक को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे आरोपित काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध असलहा बत्तीस बोर व कारतूस बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने रविवार काे बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में बांदा जिले के कटरा मोहाल निवासी आनंद सिंह की रिश्तेदारी है। उसने बीती तीन जुलाई को महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा गांव के रहने वाले अनुरुद्ध सिंह को अवैध असलहे से गोली मारी थी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अनुरुद्ध को इलाज के लिए कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी। रज्जन सिंह ने घटना को लेकर सुमेरपुर थाने में हमलावर आनंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घायल युवक रज्जन सिंह का नाती है। वह अपनी रिश्तेदारी में टेढ़ा गांव आय़ा था। यहां किसी बात को लेकर उसे गोली मारी थी। घटना के बाद आरोपित आनंद सिंह मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थीं।
एसआई भानु प्रताप के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आनंद काे सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव के पास बरगदिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी डाॅ. दीक्षा शर्मा ने पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके कब्जे से एक अवैध असलहा तीन सौ बत्तीस बोर व कारतूस बरामद किया गया है। रविवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
Kismis Benefits : एनर्जी बढ़ाने से लेकर दिल को स्वस्थ रखने तक, किशमिश का कमाल
राजदीप सरदेसाई भारत के मशहूर पत्रकार, जो पत्रकारिता से पहले एलन डोनाल्ड- माइकल एथरटन जैसे दिग्गजों के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले
हाथ पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गयाˈ है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय
सोने की कीमतों ने फिर मचाया हंगामा: 32.82% तक उछले रेट, जानिए आज का 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव!
ऑनर किलिंग : पहले प्रेमी की हत्या फिर राखी बंधवाकर भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट