हल्द्वानी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरेला पर्व के पावन अवसर पर नगर निगम हल्द्वानी ने शहर की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। तिकोनिया चैराहे पर हल्द्वानी का पहला नेचुरल वर्टिकल गार्डन स्थापित किया गया, जिसने शहर की हरियाली को एक नई पहचान दी है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उनकी टीम के प्रयासों से यह संभव हो सका है,नगर निगम की इस अभिनव पहल को म्बवसंच संस्था के सहयोग से सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। चैराहे की दीवारों पर लगाए गए ऑर्नामेंटल पौधों और बेलों ने पूरे क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित कर दिया है, जो न केवल देखने में आकर्षक है बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और तापमान संतुलन में भी उपयोगी सिद्ध होगा।
नगर निगम का यह प्रयास न केवल शहरवासियों के लिए सौंदर्य और प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह एक स्थायी पर्यावरणीय संदेश भी देता है “हर दीवार बने हरियाली की मिसाल!” नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि वर्टिकल गार्डन जैसे नवाचार शहर को हरियाली की दिशा में आत्मनिर्भर बनाएंगे और नागरिकों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि वे भी इस हरित पहल में सहभागी बनें कृ पेड़ लगाएं, हरियाली बढ़ाएं और अपनी धरती को सुरक्षित बनाएं।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से उत्पादन के साथ अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ेगी : पीएम मोदी
'दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चला रही विशेष अभियान : किरेन रिजिजू
नई शिक्षा नीति केवल लोगों का भगवाकरण कर सकती है : हरीश रावत
चेहरे पर रहती है रेडिशनेस या बढ़ती जा रही हैं झाइयां, यानी आपकी किडनी चीख चीख कर बता रही है अंदर का हाल
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उप्र और यूएनडीपी के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर ऐतिहासिक समझौता