धर्मशाला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप खनियारा के साथ लगती मनूणी खड्ड बाढ़ हादसे में लापता आठवें व्यक्ति का सुराग 10 दिनों बाद भी नही लग पाया है। उधर रेस्क्यू आपरेशन में जुटी एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें मंडी जिला में बादल फटने की घटनाओं के चलते मंडी शिफ्ट हो चुकी हैं। जिसके चलते अब पुलिस व होमगार्ड के जवान रेस्क्यू आपरेशन में जुटे हुए हैं।
वहीं जिला पुलिस ने मनूणी खड्ड हादसे के अभी तक लापता चल रहे व्यक्ति के संबंध में सभी पुलिस थानों में अलर्ट जारी कर रखा है। गौरतलब है कि मनूणी खडड हादसे में 8 लोग लापता हुए थे, जिनमें से 7 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। पुलिस व होमगार्ड के जवान रेस्क्यू आपरेशन में लगे हैं, साथ ही इस दौरान बारिश का क्रम भी लगातार जारी है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि धर्मशाला पुलिस, पुलिस जिला देहरा और नूरपुर पुलिस टीमों के साथ भी संपर्क में हैं, जिससे कि अज्ञात शव जो भी पानी के बहाव के चलते वहां बरामद हो रहे हैं, उससे धर्मशाला से लापता व्यक्ति का कोई सुराग मिल सके। यह कार्रवाई अभी जारी है।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड व पुलिस की टीमें जुटी हुई थी, जबकि अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जिला मंडी शिफ्ट हो गई हैं। अब स्थानीय पुलिस व होमगार्ड टीम रेस्क्यू आपरेशन को आगे बढ़ाएंगी। जिला के हर पुलिस थाना में यह अलर्ट जारी है कि यदि कोई अज्ञात शव मिलता है तो इस संबंध में सदर पुलिस थाना धर्मशाला को सूचित करें।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह