Next Story
Newszop

राजगढ़ः चाकू अड़ाकर लूट करने वाले आरोपित गिरफ्तार

Send Push

राजगढ़,14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक दिन पहले निर्माणाधीन मकान पर चौकीदारी करने वाले व्यक्ति से चाकू अड़ाकर नकदी लूटने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 13 जुलाई को ग्राम खजूरी निवासी भंवरलाल (50)पुत्र केशरलाल वर्मा ने शिकायत दर्ज की, बीती रात स्वरुपनगर स्थित गुप्ता जी के निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी कर रहा था तभी दो लोग कमरे में आए और चाकू अड़ाकर मारपीट करने लगे। युवक बोले के तेरे पास क्या है, निकालकर दे और उन्होंने जेब में रखे दो हजार रुपए और बटुआ छीन लिया, जिसमें जरुरी कागजात रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 309(6), 331(6), 112 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने महज कुछ ही घंटों में आकाश पुत्र घीसालाल सौंधिया निवासी अरनिया और रवि पुत्र ओमप्रकाश दांगी निवासी बारवां थाना मलावर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट की राशि व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी लूट, मारपीट, आबकारी एक्ट सहित अन्य अपराध पंजीबद्व है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़, एसआई जगदीश गोयल, पूजा राठौर, प्रआर.राधेश्याम दुगारिया, भोपालसिंह, नरेश, आर.दिनेश, पीयूष, परमेश्वरदास सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now