– रात 9 बजे तक नहीं लगेगा किराया
भोपाल, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में आज (शनिवार को) रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल में महिलाएं रात 9 बजे तक बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। ‘शहर सरकार’ ने बहनों को सिटी बसों में फ्री में घूमने का यह उपहार दिया है।
भोपाल महापौर मालती राय ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ता है। बहनों को नगर निगम की तरफ से सौगात दी जाती है। इस बार भी यह सौगात दी गई है। बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा।
गौरतलब है कि पूरे शहर में बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत 25 रूट शामिल हैं, लेकिन अभी आठ रूटों पर ही बसें दौड़ रही है। ऐसे में महिलाओं को इन्हीं रूटों पर मुफ्त में सफर करने को मिलेगा।
भोपाल में जब सभी बसें दौड़ती थीं, तब एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं। इनमें 40% तक यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल थीं। वर्तमान में यात्रियों की संख्या करीब 50 हजार है। इनमें से आधी महिला यात्री हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपये लगते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
यहां कोई नहीं तेरे-मेरे सिवा... यह कैसी लिस्ट है जिसमें अमेरिका और चीन के अलावा कोई नहीं
VIDEO: हार मानने को तैयार नहीं हैं उमर अकमल, एशिया कप से पहले जिम में जमकर मेहनत कर रहा है पाकिस्तानी खिलाड़ी
फरीदाबाद : बरसात से जलमग्र हुआ शहर, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
जींद : जिलाभर में धूमधाम से मनाया रक्षा बंधन पर्व
देहरादून के मसूरी डाइवर्जन रेस्टोरेंट में गोलीकांड, युवक घायल