भोपाल, 22 अप्रैल . राजधानी भोपाल के आदमपुर स्थित कचरा खंती में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि 10 किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार देखा जा सकता था. सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकलें मौके पर पहुंची और काबू पाने में जुट गईं. हालांकि, दो घंटे बाद भी आग भीषण रही.
दरअसल, आदमपुर छावनी में नगर निगम ने कचरा खंती की शिफ्टिंग की है. ऐसे में यहां पर शहर भर का कचरा डंप किया जाता है. मंगलवार दाेपहर काे करीब एक बजे खंती में पड़े कचरे में आग लगी, जो धीरे-धीरे भीषण हो गई. कचरे के पहाड़ में आग से 50 फीट ऊंची लपटें उठ गईं. बताया जाता है कि खंती के मुख्य गेट के पास आरडीएफ के ढेर से अचानक धुआं निकलने लगा. आग भड़की तो यहां मौजूद कर्मचारियों ने कचरा हटाने की कोशिश की. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाना शुरू किया.
जनपद सदस्य संतोष प्रजापति ने बताया कि कचरे का धुआं आसपास के कई गांवों में पहुंच गया. जिससे लोगों की आंखों में जलन हो रही है. बता दें कि कचरा खंती में हर साल आग लगती है और हजारों क्विंटल कचरा जल जाता है. जनपद सदस्य प्रजापति का कहना है कि गर्मी के दिनों में बार-बार आग लगती है. कुछ दिन पहले भी भीषण आग लगी थी, जो काफी देर बाद काबू में आ पाई थी.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
महाराष्ट्र में नववर्ष की पूर्वसंध्या! ठाकरे बंधु यूरोप रवाना, कार्यकर्ताओं को चुप रहने की हिदायत
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग : शास्त्री ने सिटी को रौंदा, जुबा संघा की आसान जीत
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : फिल्म “न जा 2” के हस्तनिर्मित पोस्टर प्रदर्शनी शुरू
8th Pay Commission: सेंट्रल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए वेतन आयोग में HRA बढ़ सकता है, जानें पूरा अपडेट!
आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश, अमित शाह जम्मू-कश्मीर रवाना