Top News
Next Story
Newszop

बाणसागर बांध से छोड़ा गया चार हजार क्यूसेक पानी, सोननदी के तटवर्ती क्षेत्र में अलर्ट जारी

Send Push

सोनभद्र, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के शहडोल जनपद की सोन नदी पर बने बाणसागर बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. बाणसागर से पानी छोड़ने के पुर्व Madhya Pradesh के रीवा, सीधी एवं सिंगरौली के साथ ही Uttar Pradesh के सोनभद्र व Bihar के Patna तक अलर्ट जारी कर सतर्कता बढ़ा दी गई है.

बाणसागर बांध के कार्यपालन यंत्री के अनुसार, Tuesday की रात्रि 09 बजे बांध का लेवल 341.63 मीटर हो गया था. बाण मेंं पानी भरने की वर्तमान क्षमता 5415.31 एमसीएम है और 99.73 प्रतिशत जल भराव हो गया है. जल भराव क्षेत्र में वर्षा एवं गवर्निंग लेवल को देखते हुए बांध से लगभग चार हजार क्यूसेक पानी Tuesday की रात्रि 10 बजे से छोड़ा गया है. पानी छोड़ने के साथ ही प्रशासन ने सोननदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वालों के लिए अलर्ट जारी कर सतर्कता बढ़ा दी है.

सोनभद्र जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील किया है कि वो सोन नदी के तट से दूरी बनाएं रखे. बाणसागर के फाटक खुलने से मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी एवं सिंगरौली के साथ ही Uttar Pradesh के सोनभद्र और Bihar के Patna समेत कई जनपदों में सतर्कता बढ़ाते हुए जलस्तर पर नजर रखी जा रही है.

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now