बीकानेर, 10 मई . भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार सुबह बीकानेर का नाल एरिया में रेड अलर्ट घाेषित कर दिया गया.नाल थाना पुलिस ने बाजार में दुकानें बंद करवा दी. इस दाैरान पुलिस के साथ आम जनता भी दुकानें बंद करवाने में जुटी दिखी. नाल में नेशनल हाईवे पर ही ज्यादा दुकानें है, इसके अलावा गांव के मुख्य बाजार में दुकानें है. सभी को तुरंत बंद कर दिया है.
नाल में एयरफोर्स स्टेशन होने के कारण अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. सुबह करीब नौ बजे नाल पुलिस एक्टिव हुई और बाजार में पहुंच गई. कुछ ही देर में दुकानों को व्यक्तिगत आग्रह करके दुकानें बंद करवाई. देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही सभी दुकानों को बंद कर दिया गया. यहां ज्यादातर दुकानें परचून और सब्जी की हैं. स्कूल यूनीफार्म, टेलर, जनरल स्टोर भी है. इन सभी को एक बार बंद करवा दिया है. वापस कब खोल सकते हैं, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है. वापस खुलवाने के लिए भी पुलिस ही सूचना देगी.
नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि आला अधिकारियों ने बाजार बंद करवाने के आदेश दिए हैं, जिसकी पालना की जा रही है. फिलहाल इससे ज्यादा कोई सूचना पुलिस के पास नहीं है. नाल गांव बीकानेर से महज 11 किलोमीटर की दूरी पर है. बीकानेर शहर में फिलहाल किसी तरह का कोई बंद नहीं है. सामान्य जनजीवन चल रहा है. पुलिस जगह-जगह तैनात है लेकिन बाजार बंद करने के कोई आदेश नहीं है.
—————
/ राजीव
You may also like
बुलेटप्रूफ जैकेट और सलवार-कमीज पहने पंजाब में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने किया ढेर
इस वर्ष केरल में 27 मई को दस्तक दे सकता है मानसून: आईएमडी
डाकघर में लगी आग, कई समान जलकर राख
बाइक के साथ स्टंटबाजी कर रहा युवक गिरफ्तार
महिला वनडे त्रिकोणीय सीरीज फाइनल में श्रीलंका से हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया