हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर तंत्र-मंत्र के जरिए चमत्कार का दावा करने वाले दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है।
पीठ बाजार निवासी विजेंद्र की पत्नी ने ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो तथाकथित तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र का बहाना कर उससे एक लाख रुपये ठग लिए हैं ।
महिला का कहना था कि आरोपी विक्रम पुत्र राम सिंह ग्राम जैतपुर थाना लक्सर एंव संदीप पुत्र वेदपाल ग्राम दाबकी थाना लक्सर द्वारा उसके अलावा कई और लोगों से भी तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी की गई है।
ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा औषधि व चमत्कारी उपचार अधिनियम मेंं मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा दोनों तथाकथित तांत्रिकों को जटवाड़ा पुल के पास नदी किनारे घाट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों की ओर से स्वीकार किया गया कि वे तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं चमत्कार का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश की संभावना, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
जोधपुर: लोकदेवता बाबा रामदेव का भव्य मेला शुरू, हजारों श्रद्धालु महा आरती में हुए शामिल
20 सालों की कोशिश कुछ यूं रंग लाई एक झटके में शख्सˈ पा गया 40 लाख से अधिक की रकम
नुकसान से बचने के लिए ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को बेचने की सलाह दी, FII भी बेच रहे हैं कंपनी के शेयर
रात को सोने से पहले खा लें लहसुन की 1 कली सुबहˈ होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन