मॉस्को, 24 मई . भारतीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की नेता डीएमके सांसद कनिमोझी ने रूस के रणनीतिकारों और प्रमुख नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को दोहराया है. वह प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ कल रूस की राजधानी पहुंचीं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कुछ फोटो भी साझा किए हैं.
उन्होंने एक्स पर लिखा, ” हम सबने स्टेट ड्यूमा समिति के अध्यक्ष लियोनिद स्लटस्की और स्टेट ड्यूमा के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान हमने सभी प्रकार के आतंकवाद को समाप्त करने के भारत के अडिग रुख और राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया.” कनिमोझी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रूस की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष (प्रथम) एंड्री डेनिसोव और अन्य सीनेटरों को भी आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध भारत के एकजुट और दृढ़ रुख से अवगत कराया.
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, ”हमने रूसी संघ के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल फ्राडको से भी मुलाकात की. हमने रूस के विचारकों और सांसदों के साथ विचार साझा किए. रूस हमारा महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार और बहुत पुराना सहयोगी है. हमने पहलगाम हमले से पहले, उसके दौरान और उसके बाद जो कुछ हुआ, उसके बारे में विस्तार से बताया है.”
—————
/ मुकुंद
You may also like
Rajasthan: अशोक गहलोत ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कश्मीर के मुद्दे पर किसी को भी पंचायती...
जयपुर में बनती है देश की सबसे महंगी मिठाई! 1750 में मिलता है सिर्फ एक पीस, प्रति किलो का रेट जन खिसक जाएगी पैरों तले की जमीन
Uttarakhand: बेड के ऊपर से निकला किंग कोबरा, बिना डरे शांत रहा शख्स; मुस्कुराता हुआ बनाया वीडियो, कैमरे में कैद हुई होश उड़ाने वाली क्लिप
Actor Mukul Dev Passed Away : एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा
'सुंदर' मानुषी छिल्लर को 'मसल्स बनाना' पसंद है