नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर बड़ा ऐलान किया। इस घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि मंत्रियों के समूह (जीओएम) को दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना और कुछ चुनिंदा वस्तुओं के लिए विशेष दरों का प्रस्ताव दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधार दीपावली तक लागू हो जाएंगे, जिससे कर का बोझ काफी कम होगा और छोटे उद्योगों को लाभ होगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीओएम के साथ इस प्रस्ताव को साझा किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार का प्रस्ताव तीन बिंदुओं पर आधारित है, संरचनात्मक सुधार, दरों को युक्तिसंगत बनाना और जीवन को आसान बनाना। मंत्रालय के प्रस्ताव में आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं और आकांक्षात्मक वस्तुओं पर करों में कमी शामिल है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी प्रणाली के तहत दो स्लैब ‘मानक और योग्यता’ का प्रस्ताव दिया है, जबकि विशेष दरें केवल कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होंगी। इस समय जीएसटी की 5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार स्तरीय संरचना है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक सितंबर में होने की उम्मीद है, जिसमें दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्रिसमूह के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
मैक्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को दी बधाई, 'भारत-फ्रांस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप 2047 तक और होगी गहरी'
भारत का राष्ट्रगान गाकर अमेरिकी किशोर हुआ वायरल, मनाया खास अंदाज़ में स्वतंत्रता दिवस
बर्धमान सड़क हादसा: बिहार सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 2-2 लाख रुपये
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने नाहन चौगान में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की ली सलामी
एबीवीपी ने सिरमौर कॉलेजों की समस्याओं को लेकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सौंपा ज्ञापन