हमीरपुर, 10 मई . सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए शनिवार को अज्ञात चोरों ने ट्रेन में चढ़ते ही एक महिला का लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी से भरा बैग पार कर दिया. पीड़िता ने तत्काल सुमेरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है.
कस्बा सुमेरपुर के वार्ड नंबर 9 थोक अमिलिया निवासी शशि पुत्री हरनारायण सोनी इंटरसिटी ट्रेन से बांदा जाने के लिए आज दाेपहर सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं. जैसे ही वह ट्रेन के यात्री डिब्बे में चढ़ीं और अपना बैग सीट के पास रखकर बैठने लगीं, तभी अज्ञात चाेर ने बैग चुरा ले गया.
पीड़िता के अनुसार, बैग में लगभग 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात एवं कुछ नकद राशि रखी हुई थी. जब उसने देखा कि बैग गायब है तो उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल आसपास के यात्रियों से पूछताछ कर डिब्बे में तलाश की, लेकिन न बैग मिला और न ही किसी अज्ञात कोई पता चल सका. पीड़िता ने सुमेरपुर थाने में तुरंत पहुंचकर घटना की जानकारी दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चाेर की तलाश के साथ चाेरी माल की तलाश की जा रही है.—————–
/ पंकज मिश्रा
You may also like
संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
मुख्यमंत्री बोले- युवाओं को "फ्यूचर-रेडी" बनाना होगा, देशहित सर्वोपरि
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बांग्लादेश ने ऐसे किया रिएक्ट, मोहम्मद युनुस बोले...
'विराट नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास' - ब्रायन लारा ने इंस्टा पोस्ट में कही बड़ी बात
राजभवन में सर्वधर्म सद्भाव गोष्ठी: राष्ट्र की एकता, अखंडता पर दिया गया बल