हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में श्रावण मास के विश्वप्रसिद्ध कांवड़ मेले को शुरू हुए पांच दिन बीत चुके हैं। प्रशासन ने शुरुआती पांच दिनों में करीब 82 लाख कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का दावा किया है। शिव भक्तों के हुजूम से हरिद्वार पूरी तरह भगवामय में हो गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज मंगलवार को शाम 6 बजे तक 31 लाख कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने अभीष्ट शिवालयों के लिए प्रस्थान किया है।
पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला ने दावा किया कि कावड़ मेला शुरू होने के बाद से मंगलवार शाम तक 81 लाख 90 हजार कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
पुलिस प्रशासन की बुलेटिन के मुताबिक आज गंगा में डूब रहे 11 कांवड़ियों में से 10 को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया, जबकि एक कांवड़िये की डूबने से मृत्यु हो गई। मंगलवार को खोए हुए 07 लोगों में से 03 को पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों से मिलाया। कांवड़ियों की भारी भीड़ के बावजूद हरिद्वार जनपद में यातायात व्यवस्था सामान्य रही।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हड़कंप, बोर्ड ने लॉयड, रिचर्ड्स और लारा को बुलाया
केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
नेटफ्लिक्स पर 'Building the Band': लियाम पेन की अंतिम परियोजना में भावनात्मक क्षण
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी