अररिया, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अररिया जिले के बथनाहा थानान्तर्गत मंडल चौक स्थित बथनाहा–फारबिसगंज मुख्य सड़क पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरगंज टीहली टोला वार्ड 23 निवासी 30 वर्षीया आसमीन खातून पत्नी मोहम्मद तबरेज के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आसमीन खातून मोटरसाइकिल पर सवार होकर फारबिसगंज की ओर जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे एक मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक मृतका का पति घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हादसे के बाद मृतका के परिजन शव को घर ले गए। साथ ही उक्त वाहन को भी परिजन अपने कब्जे में लेकर चले गए। मृतका के पति मोहम्मद तबरेज ने बताया कि उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं—8 वर्षीय आलिया खातून, 5 वर्षीय तौसीफ और 3 वर्षीय ऐशा। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित नजर आए।
जोगबनी बथनाहा फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों की अवैध पार्किंग रहती है। बथनाहा से लेकर स्टेशन चौक तक माल वाहक ट्रक सहित टेंपो, सिटी रिक्शा आदि पार्क रहता है, जो हादसा को आमंत्रण देता रहा है।लोगों ने प्रशासन से अवैध पार्किंग को समाप्त करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुएˈ बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाजˈ ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
हमास के बंधकों में शामिल नेपाली छात्र विपिन जोशी की मां और बहन ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े हो सकतेˈ हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी