जींद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव जुलानी खेत में गए युवक की सांप के डंसने से मौत हो गई। सोमवार को नागरिक अस्पताल में सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गांव जुलानी निवासी 22 वर्षीय प्रदीप रविवार देर शाम को अपने खेत में गया हुआ था। जहां पर उसे सांप ने डस लिया। जिसका उसको अहसास नहीं हुआ। देर रात को प्रदीप की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे परिजनों द्वारा नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना पाकर सदर थाना पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सोमवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
एक और मामले में जुलाना के वार्ड निवासी सुरजमल ने सोमवार को बताया कि वह पशुपालन कर अपने परिवार का पेट पालता है। कुछ दिन पहले ही वह डेढ़ लाख रुपये की भैंस लाया था। सोमवार सुबह वह तालाब में भैंस को पानी पिलाने के लिए गया था जब वह करसोला रोड़ के पास पहुंचा तो ट्रांसफार्मर के नीचे लटक रही तार को मुंह से छु लिया। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अजमेर लाठर ने बताया कि भैंस की जांच की गई है। भैंस की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा