Next Story
Newszop

चुनाव आयोग इशारे पर काम कर,हमारी मांगाे की हाे रही अंदेखी : तेजस्वी यादव

Send Push

पटना, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । महागठबंधन के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने रविवार काे पटना में प्रेस काे संबाेधित करते हुए कहा कि खुद महागठबंधन के कई बड़े नेताओं का भी अब तक पुनरीक्षण नहीं हुआ है। केन्द्र सरकार के इशाराें पर कर रहा काम,

चुनाव आयोग की ओर से उनके शिकायतों काे अनदेखी करने का आराेप तेजस्वी यादव ने लगाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी हमारी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उनके इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार से आर-पार की लड़ाई होगी।

उन्हाेंने चुनाव आयोग के दावों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग कह रहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक फॉर्म जमा कर लिए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आयोग को इसकी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में कुछ और दिखाया जा रहा है, जबकि दस्तावेजों में कुछ और है। सुप्रीम कोर्ट के सुझावों को भी नजरअंदाज किया गया है। अब तक कोई संशोधन नहीं हुआ है।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि फ्लाईओवर पर फॉर्म बिखरे पड़े हैं। उन्होंने एक समाचार पत्र की कटिंग भी साझा की, जिसमें लिखा गया है कि देवघर में एक जलेबी बेचने वाले के पास फार्म पहुंच गए। इसी तरह पटना के गांधी मैदान में भी फार्म फेंके जाने की बात भी तेजस्वी यादव ने कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Loving Newspoint? Download the app now