झाबुआ, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धामंजर गांव में बुधवार सुबह पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई। आराेप है कि जमीन विवाद के चलते परिवार के लाेगाें ने ही वारदात काे अंजाम दिया। ग्रामीणाें से सूचना मिलते ही एसडीओपी नीरज नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पारिवारिक जमीन विवाद के कारण तीन बार के पूर्व सरपंच दल सिंह बरजोटा पुत्र मगन सिंह (उम्र 45 वर्ष) की उनके ही चाचा के लड़के शांतु पुत्र लिम्जी और चार अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार, मृतक दल सिंह का काफी समय से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था और हमलावर पहले भी दो बार हत्या का प्रयास कर चुके थे। वारदात के समय दल सिंह अकेले थे, तभी आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर हमला कर दिया।
एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि सभी पाँच आरोपितों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। बुुधवार दाेपहर काे शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं गांव में स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। यह घटना न केवल एक पारिवारिक विवाद का दुखद परिणाम है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन को लेकर बढ़ती हिंसा और तनाव की भी गवाही देती है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
रेलवे ट्रैक पर ही सो गया नशे में धुत युवक, ट्रैकमैन ने समय रहते निकाला बाहर; कर्मचारी रविकुमार की हर जगह तारीफ
ED ने विजय देवरकोंडा, राणा, प्रकाश राज समेत 29 सेलेब्स के खिलाफ दर्ज किया केस, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला
Amit Shah: राजनीति से रिटायरमेंट के बाद जाने क्या करेंगे अमित शाह, खुद ने बताया पूरा प्लॉन
मऊ उपचुनाव: ओम प्रकाश राजभर ने शुरू की तैयारी, अंसारी परिवार के गढ़ में टिकट की दावेदारी पर BJP के रुख पर नजर
UP Roadways Bharti 2025: उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में महिला कंडक्टर की 3200 नई वैकेंसी, 25 जुलाई तक यहां लगेंगे रोजगार मेले