सोनीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोहाना के सेक्टर-7 स्थित रविदास
छात्रावास के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बैडमिंटन कोच का शव मिला है।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमित सिहाग के रूप में हुई है, वह स्थानीय स्टेडियम में बैडमिंटन
कोच के रूप में कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम के
समय स्टेडियम में कुछ लड़के वॉलीबॉल खेल रहे थे। खेल के दौरान वॉलीबॉल पीछे चली गई।
जब वे उसे लेने छात्रावास की ओर पहुंचे, तो उन्होंने एक युवक को बेसुध हालत में पड़ा
पाया। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान
अमित सिहाग के रूप में की और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि अमित के शरीर
पर नीले निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है।
हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी सबूत इकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
नागरिक अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को भी सूचना दे दी। मामले की गंभीरता को
देखते हुए जांच हर पहलू से की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या
कोई अन्य कारण से मौत हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उठाए सवाल, कहा- चुनाव आयोग खुद कंफ्यूज
आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर इंदिरा गांधी ने अपना हश्र देख लिया था, ये भी देखेंगे : गिरिराज सिंह
लोगों का प्यार देख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खुद को रोक नहीं पाईं, गाड़ी रुकवाई और पैदल चलकर लोगों का अभिवादन किया
न्यूजीलैंड में भारतीयों की होगी बल्ले-बल्ले! जॉब के साथ मिलेगा PR, बस करने होंगे ये काम
अगर किसी को बुलाया है तो... ग्रामीण विकास समिति की बैठक में हंगामा, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उठाए सवाल