झांसी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मऊरानीपुर थाना पुलिस के लिए गुरुवार की सुबह बुरा अनुभव लेकर आयी। एंटी करप्शन टीम ने थाने में तैनात दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है। उसने यह रिश्वत केस में धारा बढ़ाने की एवज में मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी की। आज सुबह पीड़ित से दरोगा ने रिश्वत ली तो टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
थाना क्षेत्र के मेलौनी गांव में बीते दिनों दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। अखिलेश के पिता को गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया था। मामले की विवेचना दरोगा विनीत कुमार कर रहे थे। पिता को गंभीर चोटें आने के बाबजूद भी वह अखिलेश से केस में धारा बढ़ाने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन में शिकायत कर दी थी।
दरोगा विनीत ने आज सुबह पैसे लेकर अखिलेश को अंबेडकर चौराहे पर बुलाया था। अखिलेश ने इसकी जानकारी एन्टी करप्शन टीम को दी। अखिलेश के साथ एंटी करप्शन टीम भी वहां जा पहुंची। जैसे ही दरोगा ने अखिलेश से रिश्वत ली तभी टीम ने इशारा पाकर दबिश देकर दरोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम को देखकर घबरा गया और थर थर कांपने लगा। समाचार लिखे जाने तक टीम उसे लेकर झांसी के लिए रवाना हो गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियो '
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे '
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '