रांची, 24 मई . दक्षिण-पश्चिम मॉनसून शनिवार को केरल पहुंच गया है. अगले एक हफ्ते में यह पूरे केरल में पहुंच जाएगा. मॉनसून के 10 जून से पहले झारखंड में दस्तक देने की संभावना है.
केरल में मॉनसून के पहुंचने की तिथि सामान्य तौर पर एक जून है.
लेकिन अपने निर्धारित समय से यह लगभग एक सप्ताह पहले ही केरल में पहुंच गया है. मौसम विभाग ने इस वर्ष झारखंड में मॉनसून की अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
वहीं 28 मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में गर्जन, बारिश और तेज हवा चलने की आशंका है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
शनिवार को रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाया रहा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिन में औसत गति से हवा चलने से मौसम सुहावना बना रहा.
पिछले 24 घण्टों के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के जगरनाथपुर में 56.2 मिमी रिकॉर्ड किया गया.
वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसावां में 36.८ डिग्री, जबकि सबसे कम तापमान लातेहार में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
शनिवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री, जमशेदपुर में 34.3, डालटेनगंज में 37.3, बोकारो में 35.1 और चाईबासा में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
भारत में कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट आए सामने, जानें कितना है खतरा...
इस सीजन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे आईपीएल के शेर एम एस धोनी (प्रीव्यू)
मिठाई नामकरण में परिवर्तन: पाक के स्थान पर अब 'श्री' सुशोभित
दिल्ली में होने के बावजूद नीतीश कुमार की नीति आयोग की बैठक से दूरी क्यों? NDA में सब ठीक ठाक है!
फोन का वॉल्यूम कम करने को लेकर कपल में विवाद, गुस्से में पति ने फेंक दिया एसिड, महिला की हालत नाजुक